Ch-6 The Living Organisms – Characteristics and Habitats

Hello Students अब हम start करेंगे आपकी book का chapter no. 6 The Living Organisms : Characteristics and Habitat, सजीव विषेशताएँ एवं आवास। तो दोस्तों जैसा कि हम जानते हैं सजीव वस्तुएँ वे होती जिनमें जीवन होता है। जिनमें जीवन नहीं होता उनको निर्जीव वस्तुएँ कहते हैं।
तो दोस्तों इस chapter में हम सजीव प्राणियों के बारे में पढ़ेंगे। तथा इस chapter में हम सजीव प्राणियों की विषेशताओं के बारे में जानेंगें तथा इसी के साथ हम सजीव वस्तुएँ के विभिन्न habitats यानि कि आवास के बारे में पढ़ेंगे जिसमें हम स्थलीय आवास में मरूस्थल, पर्वतीय क्षेत्र, घासस्थल तथा जलीय आवास समुद्र, तालाब व झीलों के विशय में चर्चा करेंगे।
इसके बाद हम साथ ही साथ हम ये भी जानेंगें कि कोई भी जंतु अथवा पौधा किस प्रकार से अपने आस पास परिवेश के अनुसार खुद को ढाल लेते हैं। इसके बाद हम ये जानेंगे कि क्या सभी सजीवों को भोजन की आवश्यकता होती हैं तथा क्या सभी वस्तुएँ श्वसन, उत्सर्जन, प्रजनन, गति इत्यादि करते हैं। साथ ही साथ हम जानेंगे कि उद्दीपन क्या है और जंतु इसके प्रति अनुक्रिया कैसे करते हैं।